Koffee With Karan S7: डेटिंग को लेकर बेटी सुहाना को गौरी खान की खास सलाह-एक साथ 2 लड़कों को...
9/19/2022 1:49:27 PM

मुंबई: बी टाउन का फेमस चैट शो कॉफी विद करण 7आजकल लाइमलाइट में छाया हुआ है।अब तक इस शो मेंबॉलीवुड स्टार्स विक्की कौश, कैटरीना कै रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर सारा अली खान जैसे सितारें शामिल हो चुके हैं। वहीं अब कॉफी विद करण में बाॅलीवुड की फैब्युलस लेडीज यानी गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर मेहमान बनकर आ रही हैं। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है।
प्रोमो में गौरी खान अपनी बेटी सुहाना खान को खास सलाह देती नजर आ रही हैं। गौरी सुहाना को ऐसी डेटिंग एडवाइस देती दिख रही हैं जिसे सुन हर कोई हैरान हो गया।
दरअसल,करण जौहर गौरी खान से पूछते हैं कि वो सुहाना खान को क्या डेटिंग एडवाइस देना चाहती हैं? इस पर गौरी खान जवाब देती हैं कि वो चाहती हैं कि सुहाना खान एक साथ कभी भी 2 लड़कों को डेट ना करें।
अपनी लव स्टोरी को दिया ये टाइटल
करण जौहर गौरी से पूछते हैं कि अगर आपको शाहरुख के साथ अपनी लव स्टोरी को किसी फिल्म का टाटइल देना होगा तो वह क्या होगा? इसके जवाब में गौरी कहती हैं- 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है।'
ऋतिक रोशन संग जोड़ी बनना चाहती हैं महीप कपूर
वहीं करण जौहर महीप कपूर से पूछते हैं कि अगर आपको कोई फिल्म ऑफर हो तो आप किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी। इसके जवाब में माहीप कहती हैं- मुझे लगता है मेरी और ऋतिक रोशन की जोड़ी साथ में शानदार लगेगी।माहीप की बात सुनकर करण कहते हैं कि-ये बात कहने के लिए आपमें बहुत गट्स हैं।
बता दें कि सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही लाइम लाइट में छाई हुई हैं। सुहाना फिल्म आर्चीज से इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। इसमें उनके साथ खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंदा और वेदांग हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह