बप्पी लहरी को ऐसे हुआ गोल्ड से प्यार, जानिए पहली सोने की चेन से लेकर अब तक की कहानी

11/27/2019 11:59:44 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. 80 के दशक से संगीत की दुनिया में राज कर रहे बप्पी लहरी 27 सितंबर को 67वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस चार्ट-टॉपिंग संगीतकार का म्यूजिक जितना कानों को मधुर लगता है, उतना ही यह अपने गोल्ड की वजह से भी मशहूर हैं। हिंदी सिनेमा के टॉप कम्पोजर्स में से एक बप्पी दा लगभग 9000 गानों में म्यूजिक दे चुके हैं। आइए, जानते हैं बप्पी की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...

 

बप्पी दा ने जून 2019 में अनुप्पा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहली सोने की चेन 1974 में उनकी मां ने दी थी। इसके बाद उन्हें दूसरी सोने की चेन उनकी पत्नी ने 1977 में दी। बप्पी दा कहते हैं कि इसके बाद गोल्ड का सिलसिला यूं चला कि उनके पास गोल्ड ही गोल्ड हो गया। 

बप्पा दा कहते हैं कि इसके बाद तो पूरी दुनिया में बप्पी मतलब गोल्ड हो गया। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि "जब में कभी न्यूयार्क या इंग्लैंड में होता  और सर्दियों की वजह से जब अपनी सोने की चेन जैकेट के अंदर ही रहती तो इंडियन फैंस मेरे पास आकर कहते कि आप बप्पी लहरी हो ना, जैसे ही मैं कहता कि हां, तो वह पूछते आपका गोल्ड कहा है"। 

बप्पी दा कहते हैं कि गोल्ड चेन मेरा पहचान और अब यह मेरी आईडेंडिटी बन चुकी है। उन्होंने बताया कि उनका 'जिमी-जिमी' सॉन्ग लगभग 45 भाषाओं में कम्पोज किया गया। इनमें रूस, चीन और इस्तांबुल जैसे देश शामिल हैं। 

 

बप्पी दा कहते हैं कि 'डिस्को डांसर' ने उन्हें एक नई पहचान दी। एक बार जब माइकल जैक्सन इंडिया आए थे तो वह पर्सनली मुझसे मिले और कहा था कि उन्हें 'डिस्को डांसर' गाना पहुंत पसंद है और वह उनकी गोल्ड चेन को भी बहुत लाइक करते हैं। 

Smita Sharma