किश्वर मर्चेंट ने बिग बॉस ओटीटी को बताया ''छी'', शमिता शेट्टी को लेकर बोलीं- वह कितनी नकली हैं
8/27/2021 4:39:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस ओटीटी के घर से जीशान खान के बेघर होते ही घर में काफी हंगामा मच गया है। जीशान की प्रतीक सहजपाल और निशांत भट का साथ लड़ाई हुई थी तो ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों सिर्फ जीशान खान को ही घर से बाहर किया गया। वहीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी शो के मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाल दी है और इसके साथ ही शमिता शेट्टी पर भी अपनी राय दी है।
किश्वर मर्चेंट ने अपने ट्विटर पर निशांत भट और प्रतीक सहजपाल की ज़ीशान के साथ लड़ाई का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- “छी निशांत और प्रतीक और छी बिग बॉस !!! #निराशाजनक ..जब उन्होंने टास्क की सारी संपत्तियां नष्ट कर दीं और झूठा आरोप लगाया... अब जीशान बाहर है और बाकी नहीं !!!'
वहीं एक अन्य ट्वीट में किश्वर ने लिखा, 'निशांत एक सांप है.. प्रतीक ने झंडे तोड़े, वह चुप था.. बोर्ड को पूल में फेंक दिया, वह चुप था.. टास्क वो नहीं समझे तो तुम क्या समझे? टास्क करना या नाश करना?#BigBossOTT 👎 pic.twitter.com/94kGYAebsv
— Kishwer M Rai (@KishwerM) August 26, 2021
वहीं, शुक्रवार के एपिसोड में राकेश बापट से किसी बात को लेकर शमिता रूठ जाती हैं। इस पर किश्वर ने कहा- "शमिता शेट्टी कितनी नकली है!!!"Shamita Shetty is so FAKE !!!!
— Kishwer M Rai (@KishwerM) August 26, 2021
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला