Met Gala 2022: मर्लिन मुनरो लुक में किम कार्दशियन ने लूटी महफिल, गोल्डन साड़ी में नताशा पूनावाला ने खींचा सबका अटेंशन
5/3/2022 2:10:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड के बड़े फैशन इवेंट 'मेट गाला-2022' का आयोजन सोमवार को न्यूयॉर्क में हुआ, जहां कई जानी-मानी हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा। केटी पेरी, किम कर्दिशियन, डकोटा जॉनसन, नताशा पूनावाला और गीगी हदीद जैसी हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। तो चलिए डालते हैं इन हसीनाओं के लुक पर एक नजर...
किम कर्दिशियन
एक्ट्रेस किम कर्दिशियन मर्लिन मुनरो की आइकॉनिक ड्रेस पहन इवेंट में पहुंची। इस ड्रेस को मर्लिन ने 1962 में पहना था, जब उन्होंने उस वक्त के प्रेसिडेंट जॉन एफ कैनेडी के लिए एक बड़े इवेंट में 'हैप्पी बर्थडे' गाया था। वहीं मेट गाला में यह ड्रेस पहने किम बेहद गॉर्जियस दिखीं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को व्हाइट कलर किया है और मैचिंग इयररिंग्स पहने हुए हैं। कैमरे के सामने पोज एक्ट्रेस पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती हुई फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं।
नताशा पूनावाला
वहीं नताशा पूनावाला सब्यसाची की डिजाइनर गोल्डन साड़ी पहन इवेंट में पहुंची। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी कैरी की। उनके इस लुक को अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है। अपने लुक से वह सबका ध्यान खींचती नजर आई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां 'लापता', बशीरहाट लोकसभा इलाके में लगे पोस्टर से छिड़ा घमासान
