''मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ा दो'' सोशल मीडिया पर मिल रही तमाम हेट पर बोलीं पूनम पांडे

2/6/2024 12:02:26 PM

मुंबई: एक्ट्रेस पूनम पांडे पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। 2 फरवरी को पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आई थी। कहा गया कि पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से जंग हार गईं हैं। पूनम पांडे के निधन की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। हर कोई पूनम पांडे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा था। लेकिन  3 फरवरी की सुबह ही पूनम ने अपने जिंदा होने की खबर अपने ही इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रही हैं मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुईं।

PunjabKesari

 

मौत को लेकर पूनम द्वारा किया ये मजाक लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को खूब बुरा-भला कहा। वहीं अब तमाम तरह की ट्रोलिंग को लेकर पूनम पांडे ने पोस्ट शेयर अपना रिएक्शन दिया है। पूनम पांडे ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उसमें लिखा- 'मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ा दो, मुझसे नफरत करो, लेकिन जिसे तुम प्यार करते हो उसे बचाओ।'

PunjabKesari


इससे पहले श्बांग नाम की मार्केटिंग एजेंसी जो पूनम पांडे के साथ मिलकर इस अभियान को चला रही थी। उन्होंने भी माफी मांगते हुए कहा- 'हां  हम हाउटरफ्लाई के साथ मिलकर सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे की पहल में शामिल थे। शुरुआत करने के लिए हम दिल से माफी मांगना चाहेंगे। विशेष रूप से उन लोगों के प्रति जो किसी भी प्रकार के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं या उनके प्रियजन कर रहे हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Schbang (@schbang)

हाउटरफ्लाई एक लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट पोर्टल है, जो मिलेनियल वुमन को लक्षित करता है। नाटकीय घोषणा को समझाते हुए जिसे कई लोगों ने सस्ते पीआर स्टंट के रूप में देखा, पूनम पांडे की एजेंसी ने बयान जारी करते हुए लिखा-'हमारा एक्शन एकमात्र मिशन था कि सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाना। साल 2022 में भारत में 1,23,907 सर्वाइकल कैंसर के केस और 77,348 मौतें दर्ज की गई। ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारत में मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है। आप में से बहुत से लोग अनजान हो सकते हैं, लेकिन, पूनम की अपनी मां ने कैंसर से बहादुरी से लड़ाई लड़ी है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News