'शेरशाह' में विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन देख नम हुईं कियारा की आंखें, वीडियो वायरल
8/17/2021 2:22:40 PM

मुंबई. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की गई। फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है। मेकर्स ने फिल्म का गाना 'मन भरैया 2.0' रिलीज किया था। कियारा ने इस गाने को जब पहली बार देखा तो एक्ट्रेस काफी भावुक हो गई थी। इस गाने को उस समय चलता है जब कैप्टन विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन दिखाया जा रहा होता है। यह गाना दो प्रेमियों के हमेशा के लिए अलग होने की दर्द भरी कहानी को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है। कियारा का गाने को देख कर रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में कियारा येलो आउटफिट में नजर आ रही है। एक्ट्रेस प्लेन में बैठी हुई है। कियारा अपने फोन में 'मन भरैया 2.0' गाना देख रही है और उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। कियारा के इलावा बाकी लोग भी जो इस गाने को देख रहे होंगे उनकी भी आंखे नम हुई होंगी। फैंस कियारा के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
Watch @kiaraaliaadvani's first reaction to the emotional funeral scene in this throwback video! @bpraak's #MannBharrya doubled with Kiara's gripping heartfelt expressions is sure to make anyone cry #KiaraAdvani #Shershaah pic.twitter.com/CRrjKgjQvf
— Sonali Naik (@oneanonlysonali) August 16, 2021
बता दें फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नजर आए हैं और कियारा ने कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की भूमिका निभाई है। किसी ने देखा तो नहीं है लेकिन सच में जब कैप्टन विक्रम बत्रा की अंतिम विदाई हुई होगी तो डिंपल चीमा का क्या हाल हुआ होगा। कियारा के अभिनय में देखने को मिलता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज