दोनों हाथ जोड़ हरमंदिर साहब नतमस्तक हुईं कियारा आडवाणी,लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा सुकून
4/19/2022 10:47:02 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में धार्मिक स्थल हरमंदिर साहब पहुंची। इस दौरान की दो तस्वीरों कियारा ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीर में कियारा गुरूद्वारे के पास खड़ी नजर आ रही हैं।
इस दौरान कियारा ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो कियारा व्हाइट सूट में खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस दौरान कियारा सिर पर येलो दुपट्टा लिए हाथ जोड़े आंखे बंद कर हरमंदिर साहब के आगे नतमस्तक हुईं दिख रही हैं।
कियारा के चेहरे पर सूकून साफ दिख रहा है। तस्वीरों को शेयर कर कियारा ने लिखा-कृतज्ञता 🏼✨। फैंस कियारा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही वरुण धवन के साथ जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं।फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा वह विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ गोविंदा आला रे में और कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 नजर आने वाली हैं।