नेपोटिजम के मुद्दे पर कियारा ने किया करण जौहर का बचाव, कहा- उन्होंने मेरी तब मदद की जब सब रिजेक्ट कर रहे थे
5/14/2022 1:14:41 PM

मुंबई. बॉलीवुड में नेपोटिजम पर अक्सर बहस छिड़ी रहती है। ये कोई नया मुद्दा नहीं है, कई स्टार्स और जानी-मानी हस्तिया भाई-भतीजावाद को लेकर आपस में भिड़ती दिखीं हैं। खासतौर पर करण जौहर नेपोटिजम के मुद्दे को लेकर लोगों के निशाने पर रहते हैं। उन पर अक्सर यह आरोप लगाया जाता है कि वह केवल स्टार किड्स के काम और उनको लॉन्च करते हैं। इसी बीच, हाल ही में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस मुद्दे पर फिल्ममेकर का बचाव करती नजर आई हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने करण जौहर और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की जमकर तारीफ की और कहा, 'ये लोग बेहद सफल हैं और इन्हें कोई कोई शक नहीं होता। वे केवल मेरे पास इसलिए नहीं आए क्योंकि मैं सफल थी।'
कियारा ने कहा कि वह अपने बॉलीवुड के शुरुआती सालों में वह अपनी एजेंसी से इस बात के लिए मदद मांगती थीं कि उन्हें करण जौहर की फिल्म में कास्ट किया जाए लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।
कियारा ने कहा कि यह महज इत्तेफाक था कि उन्हें करण जौहर की 2018 में आई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में कास्ट किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें हर डिजाइनर रिजेक्ट कर रहा था तब मनीष मल्होत्रा ने उन्हें सपोर्ट किया था। यह मौका उन्हें तब मिला था जब लोग केवल जाने-पहचाने चेहरों पर ही दांव लगाते थे।
कियारा ने कहा, 'उस समय पर मनीष ने कभी ऐसा नहीं सोचा कि मैं ऐसे ही किसी आदमी को काम दूंगा जो सफल है। यहां तक कि करण ने भी ऐसा नहीं सोचा। उनकी नेपोटिजम जैसी चीजों के लिए जमकर आलोचना की जाती है लेकिन उन्होंने मुझे तब रखा जब मैं कुछ भी नहीं थी और किसी ने मेरी सिफारिश भी नहीं की थी।'
वर्कफ्रंट, कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'जुग जुग जियो' और 'गोविंदा नाम मेरा' जैसी फिल्में भी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां

Bada Mangal 2022: आज शुभ योग में शुरू होंगे बड़े मंगल, दुखों से मिलेगा छुटकारा