VIDEO: केजीएफ स्टार यश और उनकी बेटी का ये वीडियो हो रहा वायरल
3/24/2020 6:35:11 PM

नई दिल्ली। केजीएफ स्टार यश अपनी टॉडलर बेटी के साथ समय बिताकर इस समय का पूरा उपयोग कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंस ने हमें अपने परिवार के साथ बेहतरीन समय बिताने का मौका दिया है और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं। यश ने एक अनफिल्टर्ड वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
इस खूबसूरत वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यश अपनी छोटी बेटी को खाना खिला रहे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी बेटी भी उन्हें वापस खिला रही है। वह थोड़ी ज्यादा जिद्दी है और अपने पिता को ज्यादा खाना खिलाना चाहती है लेकिन खुद ज्यादा खाना नहीं चाहती है!
यह वीडियो निश्चित रूप से सभी का दिल जीत रहा है। निस्संदेह, यश घर पर समय बिताने का पूरा आनंद ले रहे हैं और यह प्यारा वीडियो काफी प्रशंसा बटोर रहा है। आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, अभिनेता जल्द के.जी.एफ की दूसरी किस्त में नजर आएंगे जो 23 अक्टूबर 2020 में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।