डायरेक्टर प्रशांत नील संग अनेगुड्डे श्री विनायक मंदिर पहुंचे KGF स्टार यश, लुंगी पोशाक के साथ सिग्नेचर हेयर बन में परफेक्ट दिखे सुपरस्टार
2/4/2022 12:12:01 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार यश, जिसे रॉकिंग स्टार के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में एक्टर ने भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के प्रसिद्ध अनेगुड्डे श्री विनायक मंदिर का दौरा किया। इस दौरान यश पूरे भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। अब सोशल मीडिया पर एक्टर की मंदिर दर्शन की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में सुपरस्टार ट्रेडिशनल लुंगी पोशाक पहने नजर आए। इस लुक को उन्होंने सिग्नेचर हेयर बन के साथ कंप्लीट किया, जिसमें वह परफेक्ट लग रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यश मंदिर में पुजारी से आरती और प्रशाद लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ निर्देशक प्रशांत नील भी दिखाई दे रहे हैं। फैंस को एक्टर का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है और वे कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, केजीएफ: चैप्टर 2 का निर्देशन डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है, जिन्होंने फिल्म का पहले भाग को भी निर्देशित किया था। दूसरे पार्ट में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक प्रतिपक्षी अधीरा के रूप में हैं। फिल्म में संजय दत्त के अलावा यश, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज अहम भूमिका में हैं।
 
Yash and KGF team in anegudde temple#KGFChapter2 #KGF2 #KGF2onApr14 #Yash @TheNameIsYash pic.twitter.com/HJigcajUpi
— K.G.F ANALYST🕵🏼♂️ (@KGFAnalyst) February 1, 2022
बता दें, प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ: चैप्टर 2 तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ होगी। केजीएफ 2 के 14 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच बड़ी उम्मीद के साथ हिट होने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या