''उनके बिना लाइफ फिर से वैसी नहीं होगी'' रसिक दवे के निधन से टूटी पत्नी केतकी,बोलीं-''सभी हैं लेकिन मैं अपने पति को मिस कर रही हूं''

7/31/2022 8:27:02 AM

मुंबई: अपने लाइफ पार्टनर को खोना दर्दनाक अनुभवों में से एक है। अपने जीवनसाथी को खोने के बाद ऐसा लगता है जैसे दुनिया ही खत्म हो गईं है। ऐसे ही दुख से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम केतकी दवे इस समय गुजर रही हैं। केतकी दवे के पति और एक्टर रसिक दवे का शुक्रवार (29 जुलाई) की देर रात  निधन हो गया। किडनी फेल्यर के कारण उन्होंने 65 की उम्र में अंतिस सांस ली।

पति के निधन के बाद केतकी दवे पूरी तरह से टूट गईं हैं। वह सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि रसिक के जाने के बाद उनकी लाइफ वैसी नहीं रहेगी, जैसी पहले हुआ करती थी। पिछले कुछ साल केतकी दवे के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे। किडनी के समस्या से जूझ रहे रसिक को केतकी अकेले संभाल रही थीं।

एक वेब पोर्टल से बात करते हुए केतकी ने कहा-'रसिक कभी अपनी बीमारी के बारे में बात करना पसंद नहीं करते थे। ऐसे में हम में से किसी ने भी उनकी तबीयत के बारे में किसी को नहीं बताया।वह काफी प्राइवेट इंसान थे। वह भरोसा रख रहे थे कि एक दिन वह जरूर ठीक हो जाएंगे लेकिन हम लोग कहीं न कहीं जानते थे कि ऐसा नहीं होने वाला है। आखिरी के कुछ दिनों में रसिक ने मुझे कहा था कि उसके जाने के बाद मुझे काम करते रहना है। मुझे एक प्ले करना था जिसकी ओपनिंग मैं खुद करने वाली थी लेकिन उस तरह से दिमाग में थी ही नहीं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा-'रसिक लगातार कह रहा था कि मुझे जाना चाहिए। मुझे काम करना बंद नहीं करना है ।जब वह बीमार था तब भी कहता था कि एक दिन सबकुछ ठीक हो जाएगा। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए।आज मैं अकेले सब मैनेज कर रही हूं। मेरा परिवार साथ है। मेरी मां, मेरे बच्चे, मेरी सास, सभी मेरे बड़े सपोर्ट हैं लेकिन मैं अपने पति को बहुत मिस कर रही हूं।' 

अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए केतकी दवे ने कहा कि हम दोनों जब पहली दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। कई टीवी शोज और प्लेज में हमने साथ काम किया। साल 1983 में शादी रचाई। रसिक बहुत ग्राउंडेड इंसान थे।हमेशा लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव को वह पॉजिटिवली लेते थे। जब भी हम दोनों की लड़ाई होती थीवह भी काफी हेल्दी अंदाज में रहती थी। हमने चीजों को सुलझाने  एनर्जी लगाई. शादी के 40 साल रसिक के साथ काफी खुशनुमा बीते। वह एक ऐसे इंसान रहे जो लाइफ को पूरी तरह जीने में यकीन रखते थे।


बता दें कि केतकी दवे की पहली मुलाकात साल 1979 में हुई थी। दोनों एक प्ले के दौरान मिले थे। साल 1983 में शादी रचाई। कपल के दो बच्चे हैं। हमारी संवेदनाएं केतकी दवे और उनके बच्चों के साथ हैं।

Content Writer

Smita Sharma