29 लाख की धोखाधड़ी मामले में केरल हाईकोर्ट ने सनी लियोनी को दी बड़ी राहत, लगाई गिरफ्तारी पर रोक
2/10/2021 12:12:11 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. अक्सर लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी बीते कुछ दिनों से पैसों की धोखाधड़ी मामले में सुर्खियों में बनी हुईं हैं। हालांकि अब इस केस में केरल हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस को बड़ी राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
इस बात की जानकारी देते हुए एएनआई ने ट्वीट कर लिखा, 'केरल हाई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी वाले केस में सनी लियोनी को गिरफ्तार करने से रोक लगा दी है। कोर्ट की तरफ से यह आदेश ऐक्टर की अग्रिम जमानत याचिका के बाद आया है।'
Kerala High Court restraints Crime Branch from arresting actor Sunny Leone in connection with an alleged financial fraud of Rs 29 lakhs. The order has come after considering the anticipatory bail plea of the actor.
— ANI (@ANI) February 10, 2021
बता दें 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में नाम सामने आने के बाद ही सनी लियोनी ने केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को सनी की गिरफ्तारी नहीं करने का आदेश जारी किया है।
सनी लियोनी ने जमानत के लिए दायर की गई याचिका में कहा था कि वो निर्दोष हैं, उन्होंने कानूनी जांच में पूरी तरह से सहयोग देने की बात भी कही थी और दावा किया था उनके खिलाफ कोई भी आपराधिकता मामला नहीं बनता है। वहीं इस याचिका के बाद कोर्ट की ओर से उन्हें राहत मिली है और गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी गई है।
क्या था मामला
दरअसल, बीते दिनों पेरू मबरूर के रहने वाले आर श्रेयस नाम के एक शख्स ने सनी लियोनी के खिलाफ 29 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। श्रेयस का आरोप था कि सनी लियोनी ने उनसे ये रकम दो इवेंट्स के लिए ली थी, लेकिन उन्होंने इवेंट्स में आने से मना कर दिया। इस मामले में केरल क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस से काफी लंबे समय तक पूछताछ भी की थी।
सनी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि कोरोना वायरस माहमारी की वजह से वह इंवेंट्स का हिस्सा नहीं बन सकीं। साथ ही उन्होंने बताया था कि ऑर्गनाइजर्स ने पांच बार शो को रद्द किया और कहे गए शेड्यूल के अनुसार शो का आयोजन हीं नहीं हुआ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त