KBC: खेल अभी खत्म नहीं हुआ... ये कहते ही बेटी और नातिन के सामने रो पड़े अमिताभ बच्चन

11/29/2021 2:11:50 PM

मुंबई: 21 साल से मनोरंजन कर रहा  रियालिटी किव्ज शो 'केबीसी' फैंस के लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इस शो को बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। लोगों को अमिताभ की दमदार होस्टिंग इस कदर पसंद है कि अब बिग बी के बिना इस शो की कल्पना नहीं की जा सकती। देखते ही देखते केबीसी  ने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस खुशी के मौके पर बिग बी की बेटी  श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा केबीसी के मंच पर मेहमान बन कर आ रही हैं। शो के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी हैं।

वहीं अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बी बेटी और नातिन के सामने इमोशनल नजर  रहे हैं। आलम तो ये हुई कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ ये कहते ही बिग बी बेटी और नातिन के सामने रो पड़ते हैं।

दरअसल,  श्वेता बच्चन, बिग बी से पूछती हैं 'पापा मैं पूछना चाहती हूं कि ये 1000 एपिसोड है आपका, तो आपको कैसा लग रहा है?' इसके जवाब में बिग बी ने कहा 'ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया बदल गई।'

इसके बाद वीडियो में केबीसी के पहले एपिसोड से लेकर अब तक का सफर दिखाया जाता है। वीडियो के अंत में बच्चन साहब शो को लेकर भावुक होते भी दिखे।  उनकी आंखों में आंसू और आवाज में भारीपन था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

 

भावुक पल में भी बच्चन साहब मुस्कुराते  हुए कहते हैं-'ऑल राइट. खेल को आगे बढ़ाते हैं, क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।'  इस वीडियो के साथ मेकर्स ने लिखा-'चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारा ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपना 1000 एपिसोड,इस हसीन पल में भावुक हुए AB sir!'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इस वीडियो के अलावा मेकर्स ने एक और प्रोमो शेयर किया है। इसमें हॉट सीट पर बैठीं नव्या अपने नाना से कहती हैं- 'जो भी हॉट सीट पर बैठता है। आप उससे पूछते हैं कि केबीसी की तैयारी कैसी है। आज मैं आपसे पूछना चाहती हूंकि आपने हमारे लिये तैयारी कैसी की है।' जवाब देते हुए बिग बी कहते हैं -'जलेबी की तरह सीधे सवाल होंगे और भूल भुलैया की तरह आसान।कौन बनेगा करोड़पति का ये ऐतिहासिक एपिसोड 3 दिसबंर को दिखाया जाएगा।'

 


गौरतलब है कि  केबीसी की शुरुआत 2003 में हुई थीं। इसका तीसरा सीजन छोड़ कर बाकी सारे सीजन बच्चन साहब ने ही होस्ट किए हैं। शो के 3 सीजन को एक्टर शाहरुख खान ने होस्ट किया था। 

Content Writer

Smita Sharma