नम आंखों से सबने किया ''डॉ हाथी'' को विदा, टप्पू-तारक समेत पहुंचे ये सितारे

7/11/2018 11:04:32 AM

मुंबई: टीवी एक्टर कवि कुमार आजाद को पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री ने नम आंखो से विदाई दी। मंगलवार को मुंबई में पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर हाथी के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। डाक्टर हाथी के अंतिम संस्कार में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे।

 

 

हाथी के अंतिम संस्कार की सारी प्रकियाएं उनके छोटे भाई रवि ने की।

 

डॉक्टर हाथी के फ्यूनरल में टीवी जगत की कई हस्तियां नजर आई जिसमें गुरुचरन सिंह, भव्या गांधी, शैलेश लोधा, श्याम पाठक और मंदर चंदवर्कर का नाम शामिल है।

 

 

इसके अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और एक्टर घनश्याम नाइक भी पहुंचे।

 

डॉ हाथी ने 37 साल की कम उम्र में शरीर छोड़ दिया। डॉ हाथी का वजन कभी 254 किलो हुआ करता था । इससे उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती थी।

 

 

साल 2010 में उन्होंने सर्जरी करवाकर 80 किलो वजन कम करवाया था। इस समय उनका वजन 170 किलो हो गया था। डॉ हाथी ने निधन के दो दिन पहले ही शो का एक सीक्वेंस शूट किया था । शो के प्रोड्यूससर असित ने कहा, 'आजाद बहुत पॉजिटिव थे ।

 

 

तबीयत ठीक ना होने के बावजूद वो काम करते थे। उन्हें शराब पीने की आदत थी और वो सेट से बाहर जाकर ड्रिंक करते थे ।'

 

 

कवि कुमार आजाद ने शादी नहीं की थी और वे अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे।

 

 

जब कवि कुमार का निधन हुआ उस वक्त उनका परिवार उनके साथ नहीं था। 37 वर्षीय कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था।

 

Punjab Kesari