श्रीराम राघवन की अगली फिल्म की तैयारी के लिए कटरीना कैफ ने शुरू की रिडिंग
6/23/2021 9:48:14 AM

नई दिल्ली। आज देश के सबसे बड़े हिंदी सिनेमा सितारों में से एक के रूप में कटरीना कैफ को माना जाता है। कैटरीना ने हमेशा फिट होने के बजाय कुछ अलग करने का विकल्प चुना है। फिल्म निर्माताओं और जनता की पसंदीदा, कटरीना, भारतीय सिनेमा का बदलता चेहरा रही हैं आर यह उनकी अनूठी और बुद्धिमान फिल्म च्वॉइस के कारण है।
हाल ही में फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में कटरीना के काम शुरू करने की खबर सामने आई हैं। जब से यह अपडेट आई है तब से उनके लाखों प्रशंसक उत्साहित हैं। नई खबर यह है कि कैट ने अब फिल्म के लिए रिडिंग शुरू कर दी है और वो अब फिल्म निर्माता के साथ अपने किरदार को समझने और उसमें ढलने के लिए बहुत समय बिताएंगी।
इस फिल्म में कटरीना विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। यह एक दिलचस्प कास्टिंग है। उम्मीद जताई जा रही है कि कटरीना अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के पूरा होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म शूटिंग का शेड्यूल 30 दिन का होगा, वहीं फिल्म को 90 मिनट लंबा बताया जा रहा है ।
इसके अलावा, कटरीना कैफ आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' और हॉरर कॉमेडी 'भूत पुलिस' में दिखाई देंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन