Happy One Year..सालगिरह पर विक्की पर उमड़ा कैटरीना को प्यार, पति की बाहों में चैन की नींद लेती दिखीं ''मिसेज कौशल''
12/9/2022 4:01:16 PM

मुंबई. बॉलीवुड के पॉवर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। शादी के बाद कपल को प्यार के बिताते कपल को पूरा एक साल हो गया है। इस खास मौके को दोनों पहाड़ों के बीच रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं इस अवसर पर कैटरीना ने खास तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
कैटरीना कैफ ने अपनी पहली सालगिरह पर पति संग रोमांटिक पल बिताते हुए की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- 'मेरी प्रकाश की किरण ☀️
एक साल मुबारक हो ……..❤️'
इन तस्वीरों में पहली फोटो तो कपल की शादी की है, जबकि दूसरी में वह विक्की कौशल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
रेड स्वेटर में कैटरीना बेहद किलर लग रही हैं। इस दौरान विक्की ब्लैक टी और सिर पर कैप लगाए परफेक्ट दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें विक्की कौशल डांस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, कैटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर को विक्की कौशल संग राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनटे पर खूब वायरल हुई थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी