कैटरीना कैफ़ की हमशक्ल ने बॉलीवुड में मारी एंट्री, फोटोज देख चक्करा जाएगा आपका सिर!
4/24/2023 3:24:56 PM

मुंबई। कैटरीना कैफ़ बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लोग कैटरीना के कातीलाना फिगर और लुक्स के दिवाने हैं। एक्ट्रेस काफी टैलेंटेड और पॉपुलर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनो एक और एक्ट्रेस हैं जो लाइमलाइट में बनी हुई है और इसकी वजह है कि वे बिलकुल कैटरीना कैफ सी नज़र आतीं हैं।
कैटरीना की हमशक्ल का नाम है अलीना राय। अलीना राय का चेहरा कैटरीना से हूबहू मिलता है। कुछ लोग तो कैटरीना और अलीना में कन्फ्यूज भी हो जाते हैं। अलीना सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। वो रहती भी कटरीना की तरह ही हैं और उसी अंदाज में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पिक्चर्स पोस्ट भी करती हैं।
अलीना कटरीना की हमशक्ल मानी जाती हैं और इसके लिए वो खासी पॉपुलर भी हैं। अलीना अब फिल्म 'रोश' से मिमोह चक्रवर्ती के अपोजिट एक्टिंग डेब्यू भी करने जा रहीं हैं। ये फिल्म इसी साल एक मई को रिलीज होने जा रही है।
इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर अलीना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पास अपने किरदार के माध्यम से शेयर करने और लाने के लिए बहुत कुछ है। सबसे पहले कुछ नया और बेहतरीन। मैं लोगों के सामने अपना व्यक्तित्व लाउंगी और कुछ ऐसा जिससे हर कोई रिलेट कर सके।'
अलीना से जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही चुनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं मूल रूप से इंग्लैंड से हूं और कुछ समय से मुंबई में रह रही हूं। इस फिल्म का ऑफर अभी मेरे पास आया है। मुझे हमेशा भारतीय फिल्में देखना पसंद है और मैं हिंदी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अच्छी हिंदी बोल सकती हूं, मैं उम्मीद कर रही हूं कि हर कोई फिल्म देखेगा। ये एक सस्पेंस थ्रिलर है और इस फिल्म में काम करना एक प्यारा अनुभव रहा। जब निर्माताओं ने मुझे ये कहानी सुनाई, तो मैं सचमुच इस फिल्म की कल्पना कर सकती थी। मैं न केवल उत्साहित थी बल्कि आश्वस्त थी कि मुझे इसे करने की आवश्यकता है क्योंकि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
रिश्ता शर्मसार! किशोरी से चाचा अखिलेश ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Recommended News

Chapra News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

शिक्षा विभाग में 84 सीनियर असिस्टैंट बने सुपरींटैंडैंट, पदोन्नति आदेश जारी

CCTV ने बचाई महिला की जान! 6 लाख में पत्नी की हत्या की दी सुपारी, किलर ने पति को ही मारा डाला

UPI ट्रांजैक्शन नवंबर में 17.4 लाख करोड़ रुपए के नए हाई पर, FASTag से भी जमकर हुआ लेनदेन