कैटरीना का पहला करवाचौथ:सिंदूर,मंगलसूत्र और लाल चूड़ा ने बढ़ाई पंजाबी बहू की खूबसूरती, पति और सास-ससुर संग शेयर की तस्वीरें
10/14/2022 8:07:50 AM

मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को हमेशा ही अलग अलग रखते हैं। कपल कितना भी बिजी क्यों ना हो वह अपने परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं। जब बात परिवार और जश्न के मौकों की आती है तो वे हमेशा ही तैयार रहते हैं। पहली रसोई मनाने से लेकर पहली होली मनाने तक, विक्की और कैटरीना विशेष दिनों में एक-दूसरे के साथ होने पर बहुत गर्व महसूस करते हैं।
13 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ सेलिब्रेट किया गया है। ऐसे में पंजाबी बहू कैटरीना ने भी अपने पति विक्की के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। कैटरीना कैफ का यह पहला करवा चौथ था,जिसे उन्होंने पति विक्की कौशल और सास-ससुर के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाया।
बहू कैटरीना के लिए सास-ससुर के अलावा विक्की कौशल ने खूब तैयारियां की थीं। पहला करवा चौथ था तो इसे स्पेशल बनाने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। कैटरीना ने अपने पहले करवाचौथ की तस्वीरें इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
ये तस्वीरें विक्की कौशल ने अपने घर की छत पर क्लिक कीं। लुक की बात करें तो कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहा है। कैटरीना के लुक की बात करें तो वह रेड कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ कैटरीना ने प्रिंटिड ब्लाउज पेयर किया था। माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहने कैटरीना बड़ी प्यारी लग रही हैं। विक्की व्हाइट कुर्ता और मैचिंग पैंट में जच रहे हैं।
पूजा करती कैटरीना
सास-ससुर और पति विक्की संग पोज देती हसीना
कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। दोनों ने राजस्थान में बरवाड़ा फोर्ट में सिक्स सेंसेज रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे। कपल की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस