फिल्म ''शेरशाह'' के खिलाफ कश्मीरी जर्नलिस्ट ने कही कोर्ट जाने की बात, बोले- मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा

9/30/2021 12:12:51 PM

मुंबई. कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बनी फिल्म 'शेरशाह' को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था। वहीं एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने विक्रम की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया था, लेकिन अब फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। एक कश्मीरी जर्नलिस्ट ने इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। कश्मीरी जर्नलिस्ट फराज अशरफ का कहना है कि इस फिल्म के कारण उनकी और परिवार की जान खतरे में है।

PunjabKesari
फराज अशरफ ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स शेयर किए हैं। फराज का कहना है कि धर्मा प्रोडक्शन्स ने 'शेरशाह' फिल्म बना कर उन पर और उनके परिवार पर अटैक किया है। इस कारण वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। फिल्म में एक आतंकवादी को जिस कार का इस्तेमाल करते दिखाया गया है, उस कार पर मेकर्स ने उनका पर्सनल कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूज किया है, जिसके कारण उन्हें खुद की कार से कहीं भी जाने में सुरक्षित महसूस नहीं होता। फराज ने ट्वीट में लिखा- 'बॉलीवुड ने शुरू से ही केवल कश्मीर के खिलाफ दुष्प्रचार वाली फिल्में बनाई हैं, जहां अब तक वे कश्मीरियों को सामूहिक रूप से आतंकवादी के रूप में दिखा रहे थे लेकिन इस बार वे मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला करने में बहुत आगे निकल गए हैं।'

PunjabKesari
फराज ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- 'फिल्म 'शेरशाह' में करण जौहर ने एक आंतकी द्वारा इस्तेमाल की गई कार पर मेरा पर्सनल कार का रजिस्ट्रेशन नंबर यूज किया है। यह मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी के लिए बड़ा खतरा है। मैं अब इस कार में सेफ्टी के साथ ट्रैवल नहीं कर सकता। मैंने किसी भी प्रोडक्शन हाउस को मेरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी है।'

PunjabKesari
फराज ने अन्य ट्वीट में लिखा- 'मैंने अब पूरे देश में इस फिल्म के प्रसारण को रोकने के लिए धर्मा मूवीज और धर्मा 2.0 के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है। चूंकि उन्होंने फिल्म में मेरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर कॉपी किया है, इसलिए मैं प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ केस फाइल कर रहा हूं।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News