सिद्धार्थ को याद कर भर आईं कश्मीरा की आंखें, बोलीं-वो राजा की तरह जीया और उसी तरह चला गया, मेरे लिए वह अभी भी मुस्कुरा है

9/13/2021 9:50:07 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। सिद्धार्थ के निधन को अब 1 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया लेकिन उनके फैंस और करीबी आज भी हर पल उन्हें याद कर रहे हैं। जहां फैंस सिद्धार्थ की पुरानी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर अपने फेवरेट एक्टर को याद कर रहे हैं। वहीं इंडस्ट्री से जुड़े लोग सिद्धार्थ संग बिताए लम्हों को याद कर रहे हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने सिद्धार्थ को याद किया। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ हमेशी ही राजा की तरह रहते थे, एक राजा की तरह चले गए और अब एक अपराजित राजा के रूप में हमेशा के लिए हमारी याद में हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी भी सिद्धार्थ के साथ आरआई नहीं कहेंगी क्यों कि उनके लिए आज भी वह मुस्कुरा रहे हैं। गौरतलब है कि कश्मीरा की सिद्धार्थ के मुलाकात उस समय हुईं थी जब वह  बिग बाॅस 13 के दौरान अपनी ननंद आरती सिंह को सपोर्ट करने आईं थी। 

PunjabKesari

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कश्मीरा शाह ने सिद्धार्थ को याद करते हुए  कहा- 'उसने हमें अपनी शर्तों पर जीवन जीना सिखाया। मैं खुश हूं कि मैं उससे मिली। मैं इस बात से नाराज हूं कि मैं उससे मिली क्यों अब, मुझे पता है कि उसके आसपास न होने से क्या होगा। मैं उसके परिवार से मिली और मैं आपको बता सकती हूं कि उनकी बहुत प्यारी बहनें थी जो उससे बेहद प्यार करती थीं। एक मां जो सिद्धार्थ से हुत प्यार करती थीं।'

PunjabKesari

बिग बाॅस 13 के दौरान सिद्धार्थ संग बिताए लम्हों को याद कर कश्मीरा ने कहा-'हम वास्तव में अच्छे दोस्त बन गए। मैं सिड को ऐसे व्यक्ति के रूप में जानती थी अपनी शर्तों पर जीवन जीता था। अपनी मां और बहनों के लिए उनका अत्यधिक प्यार वही है जो हर महिला अपने बेटे से चाहती है। '

PunjabKesari

सिद्धार्थ शुक्ला को 'अपराजित राजा' कहते हुए कश्मीरा शाह ने कहा-'वह राजा की तरह रहते थे, एक राजा की तरह चले गए और अब एक अपराजित राजा के रूप में हमेशा के लिए हमारी याद में हैं। मैं उनके लिए आरआईपी नहीं कह सकती क्योंकि मेरे लिए वह अभी भी मुस्कुरा रहे हैं।''

PunjabKesari

 इसके साथ ही करिश्मा ने एक्टर की गरिमा को बनाए रखने और अपने परिवार को इस अचानक हुई त्रासदी से दुखी होने और इससे निपटने का समय देने का भी अनुरोध किया। सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 3 सितबंर को उनके परिवार, उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड और दोस्तों के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News