शो ''कसौटी जिंदगी की'' फेम पार्थ समथान ने न्यू हेयरस्टाइल में शेयर की तस्वीरें, लड़कियां बोली- कोई इतना हैंडसम कैसे हो सकता है
6/22/2021 2:12:06 PM

मुंबई. शो 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर पार्थ समथान ने अपने नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिन्होंने तहलका मचा दिया है। दरअसल पार्थ ने वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' के लिए लंबे बाल रखे थे, जिसे एक्टर ने अब कटवा लिया है। पार्थ ने अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देखकर फीमेल फैंस पागल हो गई हैं।
तस्वीरों में व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने ब्लैक शूज पहने हुए हैं। पार्थ अपने न्यू हेयरस्टाइल में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए पार्थ ने लिखा- 'न्यूयॉर्क में न्यू लुक, पर वही स्माइल क्योंकि घर की खेती है।' पार्थ की इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है। लड़कियां एक्टर की इन तस्वीरों पर दिल हार बैठी हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- कोई इतना हैंडसम कैसे हो सकता है।
एक यूजर ने लिखा- हाए मरजावां।
एक अन्य यूजर ने लिखा- हमेशा की तरह आज भी वैसे ही लग रहे हैं।
बता दें पार्थ ने शो 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बासु का किरदार निभाया था। जिसे खूब पसंद किया गया था। पार्थ ने एकता कपूर की सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' के लिए करीब 7 महीनों तक बाल बढ़ाकर रखे थे। इसके अलावा पार्थ जुबिन नौटियाल के गाए गाने 'पहले प्यार का पहला गम' में भी नजर आए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

जून में बंगाल आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी