फैंस के लिए खुशखबरी: ''कसौटी जिंदगी के'' फेस पार्थ समथान की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव
7/24/2020 10:31:35 AM

मुंबई: टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' के अनुराग बासु यानि कि पार्थ समथान के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। पार्थ की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने इंटरव्यू में दी।
उन्होंने कहा-'हां यह सच है, रिपोर्टें आई हैं और यह निगेटिव है।'बता दें कि 12 जुलाई को पार्थ समथान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पार्थ के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद कुछ दिनों के लिए 'कसौटी जिंदगी के 2' की शूटिंग भी रुक गई थी। पार्थ समथान ने घर पर ही खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया था। पार्थ समथान की दूसरी रिपोर्ट्स कुछ घंटे पहले ही सामने आई है और इस बार वो कोरोना वायरस के खतरे से बाहर है।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने पर एक्टर ने खुद अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा था- सभी को हैलो, मुझे हल्के लक्षण दिखें, जिसके बाद मैंने अपना टेस्ट कराया और हां, मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आया है, अपना टेस्ट जरूर कराए। बीएमसी लगातार हमारे टच में है, और डॉक्टर्स की गाइडलाइन्स के बाद मैं सेल्फ क्वारंटीन हूं। उनके सपोर्ट के लिए मैं ग्रेटफुल हूं। प्लीज सभी लोग अपना ख्याल रखिएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी