Scoop में करिश्मा तन्ना की शानदार एक्टिंग ने उन्हें रातोंरात सोलो एक्ट्रेस की ख्याति दिलाई
6/8/2023 2:47:54 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्कूप में करिश्मा तन्ना की एक्टिंग का प्रशंसा हर कोई चारों ओर कर रहा है। करिश्मा कई सालों से खूब मेहनत कर रहीं थी कि कब उन्हें बतौर एक्ट्रेस उनका श्रेय मिला है। प्रतिभावान निर्देशक हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ पत्रकारिता की जटिलता को बखूबी दर्शाती है। अक्सर सच्चाई की खोज में रहने वाले पत्रकार को तन्ना ने अपने किरदार के माध्यम से अच्छी तरह से दर्शाया है। सच्ची घटना पर आधारित इस कहानी में जागृति को अनुचित रूप से दोषी मानकर गिरफ्तार भी करवा दिया जाता है। मीडिया द्वारा जागृति को एक मुजरिम करार दिया जाता है। साथ ही उन्हें एक साथी पुरुष पत्रकार की हत्या करने के मामले में अपराधी घोषित किया जाता है।
स्कूप ने एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री का विवरण भी पेश किया है कि ऐसे माहौल में आपको एक अभिलाषी महिला होने के नाते क्या क्या कीमत चुकानी पड़ती है। स्कूप में तन्ना की परफॉरमेंस बहुत ही काबिलेतारीफ है। उन्होंने बड़ी बारीकी से जागृति एक महिला पत्रकार की भूमिका को दर्शाया है। इस सीरीज में पत्रकारिता की दुनिया में सच और झूठ के बीच धुंधली पड़ी रेखा से ऑडियंस को निर्देशक ने अवगत करवाने के जिम्मा उठाया।
करिश्मा को दर्शक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों से अपने किरदार के लिए बेशुमार प्यार मिल रहा है। हालही में तन्ना को धर्मा प्रोडक्शंस के बाहर देखा गया था। तन्ना अब अपने फैंस को जल्द ही अपने आगामी प्रोजेक्ट्स से सरप्राइज़ करने वाली हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

संजय गांधी अस्पताल विवाद: लाइसेंस बहाली को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व MLC दीपक, सपा ने भी दिया साथ