परफेक्ट होकर भी परफेक्ट नहीं फैमिली फोटो: ननदों के साथ पटौदी खानदान की बहू का ईद सेलिब्रेशन, नन्हें नवाब जेह-तैमूर ने चुराई लाइमलाइट
5/4/2022 8:34:20 AM

मुंबई: 3 मई को देशभर में ईद का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। बी-टाउन इंडस्ट्री में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिली। पटौदी खानदान ने भी बड़े ही उत्साह से ईद मनाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने पति सैफ अली खान और परिवार संग इस त्योहार को मनाया। बेबो ने अपने घर पर शाही दावत रखी जिसमें उनकी ननद सोहा अली खान, सबा अली खान, भांजी इनाया नौमू खेमू और जीजा कुणाल खेमू शरीक हुए।
इस ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें करीना और सबा पटौदी ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं। पूरा परिवार एक फ्रेम में तो नजर आया लेकिन सभी बेहाल दिखे। परिवार के साथ इस फोटो से करीना खुश नहीं हैं। तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- उस परिवार की तरफ से ईद मुबारक जो हमेशा परफेक्ट पिक्चर लेने की कोशिश तो करता है लेकिन ले नहीं पाता।
लुक की बात करें तो करीना लाइट ब्लू सूट में खूब जचीं। उनसे इस सूट सेट के किनारे पर पतली गुलाबी पट्टी और सिल्वर गोटा लगा था। वहीं सैफ ने स्टैंड कॉलर का कॉटन मेड कुर्ता पहना था जिस पर पिन स्ट्राइप्स थीं।
वहीं सैफीना के दोनों लाडले तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान पटौदी के कुर्ता-पजामा लुक में दिखे जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं। तैमूर ने जहां फॉरेस्ट ग्रीन कलर का कुर्ता और स्ट्रेट-कट पजामा पहना था। वहीं जेह को बेबो ने सफेद रंग का प्रिंटिड कुर्ता और पजामा पहनाया था। इन कपड़ों में दोनों ही बहुत ही प्यारे लग रहे थे।
सोहा ने हल्के हरे रंग का शरारा सेट पहना था। इस पर सफेद रंग की कढ़ाई और एपलीके वर्क किया गया था। जूलरी को मिनिमल रखते हुए उन्होंने कान में बिग हूप्स पहने थे।कुणाल खेमू ने अपने लिए शॉर्ट लेंथ का कुर्ता चुना था। इसे उन्होंने वाइट पजामा के साथ पेयर किया था। वहीं इनाया लाइट ग्रीन लंहगा चोली में बेहद प्यारी लगी।
सैफ अली खान की लाइमलाइट से दूर रहने वाली बहन सबा भी अपनी भाभी के घर ईद मनाने पहुंची थीं। उन्होंने इस मौके पर ब्लू कुर्ता सेट पहना था। वर्कफ्रंट की बात करें करीना जल्द आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं सैफ अली खान विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन के साथ दिखाई देने वाले हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव