दूसरे बेटे ''जहांगीर'' के नाम को लेकर मचे विवाद पर करीना कपूर की प्रतिक्रिया-हम लोग सॉफ्ट टारगेट होते हैं, मुझे ट्रोलर्स की परवाह नहीं
8/13/2021 10:20:34 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने छोटे के नाम को लेकर खूब चर्चा में है। एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा है, जो उनके कई फैंस को पसंद नहीं आया और इसे लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल करने लग गए। अब हाल ही में बेबो ने छोटे बेटे के नाम को लेकर यूजर्स के कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वह आखिर किस तरह इन ट्रोल्स से डील करती हैं।
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा- इस समय उन्हें ट्रोल्स की चिंता नहीं है, जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। मुझे लगता है कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। मुझे मेडिटेशन शुरू करना है और कोई चारा नहीं रहा। अब मैं दीवार की ओर खुद को ढकेलूंगी और मेडिटेशन शुरू करूंगी। हम लोग (सेलिब्रिटी) सॉफ्ट टारगेट होते हैं।
बता दें, करीना से पहले उनके बेटे जहांगीर के नाम को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी क्लास लगाई थी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि अगर जहांगीर नाम से आपकी भावनाएं आहत हुई हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में से एक हैं।
बताते चले,सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर को इसी साल फरवरी में जन्म दिया था। इससे पहले भी उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम तैमूर अली खान की मां है। जो अपनी क्यूटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल