Maldives Diaries: 6 महीने का हुआ करीना का लाडला, जहांगीर को बाहों में लिए यूं चूमती दिखीं बेबो

8/21/2021 3:05:54 PM

मुंबई: इंडस्ट्री का फेमस कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों अपने दूसरे पेरेंट्स पीरियड को खूब एंजाॅय कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही करीना और सैफ अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान और बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ मालदीव के लिए रवाना हुआ था।

PunjabKesari

करीना यहां से फैमिली संग बिताए पलों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में करीना की छोटे लाडले जेह संग एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। दरअसल, 21 अगस्त को जहांगीर 6 महीने के हुए हैं।

PunjabKesari

ऐसे में इस दिन पर करीना ने लाडले संग क्यूट तस्वीर शेयर की। तस्वीर में करीना जेह संग बीच किनारे नजर आ रही हैं। तस्वीर में बेबो जेह को बाहों में लिए  सिर पर किस कर रही हैं। लुक की बात करें तो करीना ब्लैक एंड पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीर के साथ करीना ने लिखा-'आपको हमेशा प्यार,खुशी और हिम्मत। हैप्पी 6 मंथ मेरी जिंदगी।' बेबो की जेह संग ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले करीना ने जेह संग एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में वह जेह को कंधों पर लिए नजर आ रही थीं। 

PunjabKesari

बता दें कि करीना और सैफ ने 21 फरवरी, 2021 को दूसरी बार बेटे का स्वागत किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ आमिर खान हैं। इसके अलावा करीना 'वीरे दी वेडिंग 2' में भी काम कर रही हैं। वहीं सैफ की बात करें तो वह 'भूत पुलिस' और 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Related News

Recommended News