बेटे जहांगीर संग करीना ने शेयर की प्यारी तस्वीर, शूटिंग से समय निकाल कलिम्पोंग में लाडले के साथ कुछ यूं समय बिता रही हैं ''बेबो''
5/14/2022 1:12:21 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी डेब्यू वेब प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। करीना कलिम्पोंग में वेब प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वह आए दिन सेट से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कलिम्पोंग में शूटिंग कर रही करीना को एक खास शख्स उन्हें कंपनी दे रहा है। ये शख्स और कोई नहीं बल्कि उनके छोटे बेटे जहांगीर अली खान हैं। करीना कपूर अक्सर बेटे जेह के साथ ट्रैवल करती नजर आती हैं।
जेह की उम्र एक साल से ज्यादा है और इस समय वो करीना उसे ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करती हैं। ऐसे में करीना जेह को लेकर कलिम्पोंग पहुंची, जहां से उन्होंने उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की।
शेयर की तस्वीर में करीना जहां अपने बाल बनवाती दिख रही हैं। वहीं नन्हें जेह उनके सामने वाली बेबी कुर्सी पर बैठे हैं। करीना ने इस तस्वीर के साथ-'Double whammy!!😍😍 बेस्ट आदमी की कंपनी में तैयार। कलिम्पोंग डे 4 ⭐️#Devotionofsuspectx।' मां-बेटे की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इससे पहले करीना की उनके को-स्टार जयदीप अहलावत संग एक तस्वीर सामने आई थी। तस्वीर में करीना ग्रे शर्ट में नजर आईं थीं। उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा हुआ है और चेहरे पर मिनिमल मेकअप किया है। वह अपने जयदीप अहलावत के साथ खड़ी हैं । दोनों एक साथ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए हैं पाउट बना रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जयदीप ने लिखा-''द बेस्ट' से पाउट करने का तरीका सीखने में 'इतना' डिवोशन और मैं बुरी तरह से फेल हो गया... पहला दिन एक साथ पूरा हुआ और एक और 'द बेबो' के साथ आगे की लंबी यात्रा, द गॉर्जियस @kareenakapoorkhan।'
बता दें कि फिलहाल इस फिल्म का कोई नाम फाइनल नहीं किया गया है। फिल्म को जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का रीमेक कहा जा रहा है। ये अगले साल नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा।
करीना आमिर खान के साथ बहुचर्चित लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल

पलामू: TSPC के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपए बरामद

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता