करीना कपूर और उनकी #GirlGang मिलकर ''फोर मोर शॉट्स प्लीज!'' सीजन 2 का ले रही हैं आनंद!
4/18/2020 12:28:03 PM

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रशंसित सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' के पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद, आज आखिरकार दूसरे सीजन का आगाज हो गया है। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान ने बीते दिन दूसरे सीजन के प्रति अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए अपनी रियल लाइफ गर्ल गैंग का जिक्र किया था।
और आज सीरीज की रिलीज के साथ, करीना कपूर ने अपनी गर्ल गैंग करिश्मा कपूर, मलाइका अरोरा खान और अमृता अरोड़ा के साथ हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अमेजन ओरिजनल सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' का दूसरा सीजन देखते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है!
करीना कपूर ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा-
'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' रंगिता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड सीजन 2 द्वारा निर्मित है जिसे नूपुर अस्थाना ने निर्देशित किया है। अमेजन मूल श्रृंखला 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' में शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू के साथ प्रतीक बब्बर, लिसा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपालम, सिमोन सिंह और अमृता पुरी नजर आएंगी। यह एक लोकप्रिय शो है जिसे पूरे देश में पसंद किया जाता है। अमेजन ओरिजिनल 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' सीजन 2 के सभी एपिसोड अब एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है!
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Career Tips: सही करियर चुनने के लिए कुंडली करेगी मार्गदर्शन, मौज से कटेगी जिंदगी

शातिर ने बनाया CMO कांगड़ा के नाम का फर्जी FB Account, लोगों से मांगे पैसे

यमुनानगर में कूड़े में लगी आग ने मचाया तांडव, गोदाम में हुआ जोरदार धमाका, शटर के भी उड़े परखच्चे

महाराष्ट्र पुलिस को ‘आतंकवादियों’ को खास समुदाय का बताने वाले मॉक ड्रिल करने से रोका गया