दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसी रही करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू और 3 छोटी बच्चियां, फ्लाइट में चढ़ने से किया मना तो एक्ट्रेस को आया गुस्सा

3/17/2022 12:58:25 PM

मुंबई. एक्टर करणवीर बोहरा इन दिनों कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में हैं। एक्टर की पत्नी टीजे सिद्धू और उनकी 3 छोटी बच्चियों 3 घंटे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर फंसी रहीं। इस बारे में एक्टर को अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी फैमिली को किस मुश्किल से गुजरना पड़ा। टीजे के पास टिकट भी थे लेकिन वीजा के कारण उन्हें फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया। टीजे का पूरा दिन परेशानी में बीता, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।


रिपोर्ट्स के अनुसार, टीजे सिद्धू ने मुंबई से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट पकड़ी थी। दिल्ली आकर वह बच्चों के साथ यहां से दुबई के लिए फ्लाइट लेने वाली थीं। लेकिन जब चेकिंग काउंटर पर पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि वह दुबई जाने वाली Emirates flight में नहीं चढ़ सकतीं। 


टीजे सिद्धू ने कहा- 'सारे टिकट बर्बाद हो गए। एमिरेट्स के अधिकारियों ने बदतमीजी से बात की। खासकर उज्जल नाम का एक लड़का और एक दिव्या नाम की लड़की ने ढंग से बात नहीं की और न ही मदद की। उनके दो बच्चों का वीजा सिर्फ जनवरी 2022 तक था, जबकि तीसरे बच्चे का वीजा मार्च तक वैध है। टीजे की मानें तो उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ क्योंकि उन्होंने तो तीनों बच्चों का वीजा एक साथ लिया था।'


टीजे सिद्धू ने आगे कहा- 'जिस बात ने मुझे और परेशान किया वह यह थी कि मुझे बताया गया कि मुझे कैब में इमिग्रेशन ऑफिस जाना है और सब कुछ क्लियर करवाना है। शाम 4:15 बजे की मेरी जो फ्लाइट थी वो टेक ऑफ कर गई। बाद में Emirates के एक सीनियर अधिकारी ने मुझे बताया कि मैं हवाई अड्डे पर उनके इमिग्रेशन ऑफिस में जाकर बात करनी होगी। जब मैं वहां गई, तो सारी चीजें गईं। पर मुझे यह सब पहले क्यों नहीं बताया गया?'


इसके अलावा टीजे सिद्धू ने कहा- 'इससे भी बदतर, मुझे अब नए टिकट खरीदने के लिए कहा गया है। वो कह रहे हैं कि मैं जब तक टिकट नहीं ले लेती तब तक मुझे एयरपोर्ट के अंदर नहीं रुकने दिया जाएगा। वो कह रहे हैं कि मुझे आने में देर हो गई। अगर मैं देर से आई थी तो बोर्डिंग पास मिलने के बाद मुझे ही कस्टम्स काउंटर पर क्यों रोका गया? ठीक है, मैं नए टिकट खरीद लूंगी, पर क्या वो एक औरत के लिए थोड़ा इंतजार नहीं कर सकते, जिसके 3 छोटे बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि वो सिक्यॉरिटी को बुलाएंगे। मैंने कहा कि वो जो चाहे कर सकते हैं। जब मुझे सहूलियत होगी तब मैं टिकट खरीदूंगी। टीजे ने मुंबई के बजाय दिल्ली से दुबई की फ्लाइट लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मुंबई से कोई फ्लाइट नहीं मिल रही थी। इसलिए उन्होंने मुंबई से ही दिल्ली से दुबई के अलग टिकट खरीद लिए थे।'

Content Writer

Parminder Kaur