सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे करणवीर को कैमरामैन ने बताया ''गरीब'', भड़के एक्टर बोले- हम 5 स्टार अपीयरेंस देने नहीं गए थे
9/4/2021 4:46:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह गए थे। 3 सितंबर यानि बीते शुक्रवार उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उन्हें परिवार के अलावा टीवी जगत से कई स्टार्स उनके आखिरी दर्शन करने पहुंचे। इन सबके बीच एक्टर करणवीर बोहरा भी अपनी पत्नी संग सिड को श्रद्धांजिल देने उनके घर पहुंचे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो में कोई कहता है ये सियाज गाड़ी में आए मतलब गरीब हैं। जब इस बात की खबर करण को हुई तो उन्होंने ट्वीट कर इस पर अपनी भड़ास निकाली।
करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- "सियाज गाड़ी में आए हैं, गरीब लग रहे हैं। बहुत दुख हुआ, यह सुनकर। हम यहां 5 स्टार अपीयरेंस देने के लिए आए हैं क्या? हम एक ऐसी मां से मिलने आए, जिसने अभी-अभी अपना एक बेटा खोया है और निश्चित रूप से प्रेस के लोग ये नोटिस करते हैं। यह वही हैं जो प्रेस के लोगों को बदनाम करते हैं।"
वीडियो सामने आने के बाद अब करणवीर बोहरा ने इस तरह मीडियाकर्मी पर गुस्सा जाहिर किया है। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, करणवीर बोहरा सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थे। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज फ्रेंड थे। सिड के निधन से करण काफी दुखी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

जींद में मधुमक्खी पालक की निर्मम हत्या: खेत में पड़ा मिला शव, शहद के 20 डिब्बे उठा ले गए चोर