दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं करणवीर की वाइफ टीजे, क्राॅप टाॅप में मिसेज बोहरा ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

8/28/2020 3:19:54 PM

मुंबई: एक्टर करणवीर बोहरा ने 3 नवंबर 2006 टीजे सिद्धू संग शादी की थी। करणवीर और तीजे 13 साल से अधिक समय तक खुशहाली भरा जीवन जी रहे हैं। शादी के दस साल बाद इस कपल के घर दो जुड़वा बच्चियों ने जन्म लिया था। वहीं अब इस कपल के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली हैं। इस बात की जानकारी कपल ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि करणवीर बोहरा आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस संग एक खुशखरी भी शेयर की। शेयर की इस तस्वीर में करणवीर और टीजे मिट्टी से एक खिलौना बनाते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा टीजे ने भी इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की है। इस तस्वीर में वह करणवीर बोहरा के साथ दिख रही हैं। शेयर की तस्वीर में टीजे बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीर के साथ टीजे ने कैप्शन में लिखा-बहुत सारा आशीर्वाद और और अब हमें एक और मिल रहा है .. .हर आत्मा का एक उद्देश्य है। हम इन्हें नहीं चुनते ये हमें चुनते हैं। कपल की इस खबर की अनाउंसमैंट के बाद फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो करण ने स्टार प्लस के सीरियल 'शरारत' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने धुव्र का किरदार निभाया था।इसके अलावा करण 'कसौटी जिंदगी' , 'दिल से दी दुआ सौभाग्यवती भव:', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। करण बाॅलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं। उनकी फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' हाल ही में रिलीज हुई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News