करण जौहर ने लोगों को दी गणेश चतुर्थी की बधाई, यूजर बोले-''भगवान आपको दर्दनाक सजा दे''

8/23/2020 3:02:31 PM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही नेपोटिज्म के मुद्दा गर्माया हुआ है। नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वहीं 14 जून के बाद से ही करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी लेकिन अब धीरे-धीरे सोशल साइट पर वापसी कर रहे हैं। बीते शनिवार उन्होंने ट्विटर पर कमबैक किया, लेकिन उन्हें इस बार भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

दरअसल, बीते दिनों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था। वहीं अब उन्होंने बीते शनिवार यानी 22 अगस्त गणेश चतुर्थी की लोगों को बधाई दी। फिल्ममेकर ने ट्विटर पर गणपति बप्पा की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'भगवान गणेश की शक्ति सारी बुराइयों से आपको और आपके प्रियजनों की रक्षा करे। ये शक्ति पॉजिटिविटी को बढ़ावा दे और सिर्फ प्यार ही फैलाए... प्लीज सुरक्षित रहिए।'

 

करण जौहर की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कई लोग उनकी सपोर्ट में हैं वहीं कुछ सोशल मीडिया पर करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'करण जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म के किंग हैं।'

एक यूजर ने लिखा-'भगवान गणेश आपके दोषों के लिए आपको गंभीर और  दर्दनाक सजा दे। आप उनमें एक है जिसने SSR के सपनों को दबा दिया। चिंता मत करो गणपति बप्पा जरुर न्याय करेंगे। '

एक यूजर ने लिखा-'आशा है कि यह आपके अंदर की बुराई खत्म कर दे सर। हम  प्रार्थना करते हैं। बता दें कि करण जौहर ने इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। 14 जून को उन्होंने सुशांत संग तस्वीर शेयर कर लिखा था- 'ये दिल तोड़ देने वाली खबर है... मेरे पास हम दोनों के साथ बिताए वक्त की कुछ बेहद मजबूत यादें हैं... मैं इस पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं... तुम्हारी आत्मा को शांति मिले दोस्त... जब ये सदमा गुजरेगा तो सिर्फ बेस्ट यादें ही रह जाएंगी।'

Smita Sharma