बर्थडे पर स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुए करण वाही, दोस्तों और फैमिली संग इस अंदाज में सेलिब्रेट किया जन्मदिन
6/10/2022 12:32:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर करण वाही टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। करण ने 9 जून को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक्टर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर दर्शन करने गए और फैमिली-फ्रेंड्स संग भी खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकिया एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि करण वाही गोल्डन टेंपल के सामने सिर पर रुमाल बांधे पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'Couldn’t have asked for a Better Birthday.'
अन्य की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करण अपने मम्मी पापा संग फुल सेलिब्रेशन मूड में दिख रहे हैं।
 
इस दौरान वह अपनी मम्मी संग व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग किए भी नजर आ रहे हैं।
इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई अन्य तस्वीरों में करण खूबसूरत चॉकलेटी केक काटते नजर आ रहे हैं और दोस्तों संग एंजॉय कर रहे हैं।
काम की बात करें तो करण वाही ने टीवी पर रीमिक्स शो से डेब्यू किया था। शो के बाद, वह क्या होगा निम्मो का, कसम से, दिल मिल गए, बात हमारी पक्की है, कहानी हमारी ... दिल दोस्ती दीवानेपन की जैसे कई टीवी शोज में नजर आए। करण झलक दिखला जा 5, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, बॉक्स क्रिकेट लीग 2, और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8 सहित कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने नच बलिए 5, इंडियन आइडल जूनियर जैसे कई लोकप्रिय शोज की मेजबानी भी की।