जॉनी डेप-एंबर हर्ड की तरह लाइव स्ट्रीमिंग होगा निशा रावल-करण मेहरा का तलाक! एक्टर बोले-''चाहता हूं कि उसकी सच्चाई दुनिया के सामने आए''
10/28/2022 11:19:48 AM

मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जब से निशा ने अपने पति पर मारपीट और दूसरी औरत से चक्कर के गंभीर आरोप लगाए हैं तब से ही दोनों से जुड़ी कोई ना कोई खबर टीवी इंडस्ट्री के गलियारों में छाईं रहती है। कभी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ियों में गिने जाने वाले करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल आज एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
दोनों का रिश्ता बहुत बुरे दौर से गुजरा है। यहां तक कि करण मेहरा ने भी पलटवार करते हुए निशा को बायपोलर डिसॉर्डर से पीड़ित बता दिया। दोनों ने बीच चल रहे ब्लेम गेम के बीच अब करण मेहरा ने तलाक को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाए। हाल ही में करण मेहरा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो चाहते हैं कि निशा रावल और उनके तलाक की प्रकिया को लाइव स्ट्रीम किया जाए। उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है इसलिए बस यही चाहता हूं कि निशा रावल की सच्चाई दुनिया के सामने आए।
दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि उनके तलाक के मुकदमे को जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की तरह लाइव स्ट्रीम किया जाए? इस पर एक्टर ने कहा- 'भारत में ऐसा नहीं होता है क्योंकि यहां यह सिस्टम मौजूद नहीं है। बीते कुछ समय में मैंने कानून के मामले में इतना कुछ समझा है जिससे मेरा कभी कोई वास्ता नहीं था। केस, ड्राफ्टिंग, वकील, कुछ चीजें मैंने सीखी हैं। तो यह सिस्टम यहां मौजूद नहीं है जहां आप लाइव ट्रायल कर सकते हैं।'
करण ने आगे कहा-'लेकिन यदि ऐसा होता है तो मुझे अच्छा लगेगा क्योंकि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैंने केस में 1500 पेज अटैच किए हैं और उन्हें मैंने खुद से लिखा है। मैंने यह सब तब किया है जब मेरे पास कोई नहीं था। कोई साधन नहीं था। मेरे पास यह भी सुविधा नहीं थी कि मैं अपने घर से कोई कागजात जुटा सकूं।'
बता दें कि साल 2008 में करण मेहरा और निशा रावल फिल्म 'हंसते हंसते' के सेट पर मिले थे। करण वहां एक स्टाइलिस्ट के असिस्टेंट थे।जबकि निशा रावल फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं। शूटिंग के दौरान ही दोनों दोस्त बने और फिर दोनों में प्यार हो गया। साल 2012 करण और निशा ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा काविश मेहरा भी है। करण पर आरोप लगाने के बाद निशा बेटे को अपने साथ लेकर चली गईं थीं।