बार- बार टेस्ट नेगेटिव आने पर भी कोविड लक्षणों से जूझ रहे करण मेहरा, बोले- यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय

5/30/2021 10:17:01 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' करण मेहरा पिछले दो हफ्तों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें शरीर में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए, लेकिन 4 बार कोविड टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। तबीयत ठीक नहीं होने पर वह मुंबई में घर पर आराम फरमा रहे हैं। दरअसल, करण मेहरा पंजाब में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें शरीर में दर्द और थकान महसूस हुई। तबीयत ठीक न समझ आने पर वह  मुंबई में अपने घर वापस आ गए। यहां आकर उन्होंने अपने तीन और कोविड टेस्ट करवाए जो कि निगेटिव आए।

PunjabKesari


हाल ही में इस संबंध में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि मैंने एक एंटीजन टेस्ट करवाया था, जब वो नेगेटिव आया तो मैं मुंबई वापस लौट आया। बाद में मैंने कोविड टेस्ट किया जो नेगेटिव था। मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा था तो मैंने आइसोलेशन में रहना शुरू किया। उस दौरान मैंने दो और टेस्ट करवाए जो नेगेटिव निकले। मैंने यह भी सोचा कि शायद मुझे सिर्फ फ्लू ही हुआ है। 12वें दिन मुझे बेहतर महसूस हो रहा था, लेकिन मेरे टेस्ट पॉजिटिव आए। फिर पांच दिन बाद मैंने टेस्ट करवाया तो वो नेगेटिव था।'


 PunjabKesari


उन्होंने आगे बताया कि यह बात कुछ हद तक फनी भी थी कि जब मैंने अच्छा महसूस करना शुरू किया तभी मेरा टेस्ट पॉजिटिव आ गया, लेकिन यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था। मैं बिल्कुल थक चुका था और अब मैं धीरे-धीरे रिकवर हो रहा हूं और अभी मुझे नॉर्मल होने में थोड़ा और समय लगेगा। कोरोना के इस काल में वह कई करीबियों को खो चुके हैं। मैंने अपने करीबी रिश्तेदारों, अंकल-आंटी, स्कूल के प्रिंसिपल, फैकल्टी के कुछ लोग को खो दिया। इसकी वजह से मुझपर काफी बुरा असर पड़ा है। मेरे कुछ फैंस ने भी अपने माता-पिता को खो दिया है।

PunjabKesari


एक्टर बोले, 'मेरी उम्र के लोग, यहां तक कि कुछ मुझसे छोटे भी, अपनी जान खो रहे हैं। यह देखकर बहुत दुख होता है कि यह हालात लोगों के लिए कितने मुश्किल हैं। ऐसी खबर से आपको दुख पहुंचता है और इसका आपके ऊपर असर भी होता है। सौभाग्य से मुझे अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा,  लेकिन कोरोना को लेकर सभी के अंदर डर है।'
अपनी बात खत्म करते हुए करण ने कहा कि मैं करीबियों को खोने की वजह से शोक में था और मुझे अपने आप को तैयार करके मीडिया से बात करनी पड़ी। यह अजब ही बात कि मेरी और पत्नी निशा की सोशल मीडिया पर शादी दी दरार की खबरें चल रही थीं। मैं कुछ करने की हालत में नहीं था लेकिन चीजें ठीक भी करनी थीं। कोविड के इस पूरे समय में निशा मेरा पूरा ध्यान रख रही थी।'
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News