डिनर डेट के लिए हाथ में हाथ डाले निकले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, फैंस ने कहा 'कफी दिनो बाद..'
2/4/2023 3:37:58 PM

मुंबई। टेलीवीजन के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। बीते शुक्रवार की रात कपल को डिनर डेट के लिए एक साथ बाहर निकलते देखा गया। मीडिया ने इनका वीडियो ऑनलाइन शेयर किया, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं।
लेटेस्ट वीडियो में, करण और तेजस्वी को उनके चेहरे पर स्माइल और हाथों में हाथ डाले देखा जा सकता है। दोनों को एक रेस्टोरेंट में जाते और शटरबग्स को पोज देते हुए देखा गया।
हाल ही में करण कुंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को किस करते नज़र आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, करण कुंद्रा अपनी नई सीरीज इश्क में घायल के प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें रीम शेख और गशमीर महाजनी भी लीड रोल में हैं। दूसरी ओर, तेजस्वी फिलहाल अपने टेलीविजन शो ‘नागिन 6’ की शूटिंग में बिजी हैं।