गुंजन सक्सेना'' को लेकर यूजर्स के निशाने पर आए करण जौहर, यूजर ने लिखा-ये है जौहर नेपोटिज्म के मेंटर

8/14/2020 1:10:05 PM

मुंबई. बॉलीवुड में आए दिन स्टार्स को ट्रोल करने की खबरें चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में  फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल के प्रोडयूसर करण जौहर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैं। फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। लोगों द्वारा फिल्म को बहुत प्यार दिया गया। 

PunjabKesari
फिल्म उस समय विवादों में घिर गई जब इंडियन ऐयर फोरस ने केंद्रीय फिल्म बोर्ड को एक पत्र लिखकर कहा कि फिल्म में IAF की गलत छवि दिखाई गई है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया तो इसमें कुछ सीन और डायलॉगस को देखकर पता चलता है। फिल्म में भारतीय वायुसेना की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है। हमारा संगठन जेंडर बायस्ड नहीं है। भारतीय वायुसेना पुरुष और महिला दोनों को समान अवसर देती है।' इस बात को सुनकर लोग गुस्से में आ गए। <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We have respect for Gunjan Saxena ji , but not film her biopic , Karan Johar tries to make buisness on her name , here IAF complains to film board there are some scenes in movie which disrespects image of IAF . See how shameless is Karan Johar. <br>Boycott this movie . <a href="https://twitter.com/hashtag/SCForSSR?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SCForSSR</a></p>&mdash; Yadav Abhi (@Abhishe33873816) <a href="https://twitter.com/Abhishe33873816/status/1293766650580303873?ref_src=twsrc%5Etfw">August 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

IAF के इस पत्र के बाद अब धर्मा प्रोडक्शन्स और करण जौहर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर करण जौहर को लेकर कई तरह के मैसेज और जोक्स वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो डायरेक्टर को देशद्रोही बता रहे हैं।  करण जौहर को निशान पर लेते हुए एक यूजर ने लिखा- 'करण जौहर नेपोटिज्म के मेंटर हैं। वहीं कई यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा- वह इस फिल्म को देखने से बेहतर गुंजन सक्सेना की किताबे पढ़ लेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News