RRKPK: फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर Karan Johar ने दिखाया ‘रॉकी और रानी’ का फर्स्ट लुक
5/25/2023 11:56:58 AM

मुंबई। 90 के दशक से लेकर अब तक के पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक हैं करण जौहर। करण जौरह की फिल्म सबसे हटकर मानी जाती हैं। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को मशहूर करने वाले भी करण जौहर ही हैं। बीते बुधवार को करण जौहर ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए। इसी के चलते उन्होने 25 मई को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से आलिया और रणवीर का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जिसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म को लेकर करण जौहर भी काफी भावुक हैं क्योंकि वह तकरीबन सात साल बाद निर्देशन की कुर्सी पर बैठे हैं। ‘रॉकी और रानी’ की रिलीज डेट में भी कई बार बदलाव हो चुका है, ऐसे में अब फैंस का इंतजार बढ़ता जा रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए निर्देशक ने गुरुवार को इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है।
धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर की ओर से इंस्टाग्राम पर रणवीर और आलिया के पहले लुक दिखाए गए हैं। कैप्शन में लिखा है, यारों का यार, हर अवतार में शानदार और इस प्रेम कहानी का दिलदार। रॉकी से मिलिए। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करण जौहर के सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके। सिनेमाघरों में 28 जुलाई 2023 को। वहीं करण जौहर ने आलिया का लुक शेयर करते हुए लिखा, लेडीज एंड जेंटलमैन, रानी यहां है आपका दिल चुराने के लिए...रानी से मिलिए।
वहीं करण ने रणबीर को लेकर लिखा, “मिलिए रॉकी से जो हमेशा अपना दिल अपने हाथ पर लेकर चलता है।” इससे पहले करण ने अपने करियर की तमाम फिल्मों की झलक शेयर करते हुए आलिया-रणवीर को भी दिखाया था। जिसे लोग उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पहला लुक समझ लिया था।
इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म में सिर्फ रणबीर और आलिया ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र को देखने के लिए भी एक्साइटेड हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन