करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस नए टैलेंट्स को कर रहा पेश, सिंगिंग और एक्टिंग में दे रहा मौका

12/20/2022 3:24:39 PM

मुंबई। करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस रेगुलर इंटरवल पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई टैलेंट्स को पेश कर रहा है। हाल के दिनों में रेपुटेड प्रोडक्शन कंपनी ने कई नए चेहरों का समर्थन किया है। ‘जुग जुग जीयो’ में प्राजक्ता कोली से लेकर गायिका लिसा मिश्रा तक, टीम युवा प्रतिभाओं को समान अवसर देने की दिशा में काम कर रही है।

सोशल मीडिया पर मोस्टली सेन के नाम से मशहूर प्राजक्ता ने जुग जुग जीयो में वरुण धवन की बहन का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में सामने आने वाली घटनाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी ओर, विराज घेलानी ने भी धर्मा प्रोडक्शन की गोविंदा नाम मेरा से अपनी शुरुआत की। उन्होंने भूमि पेडनेकर के बॉयफ्रेंड का रोल प्ले किया था।

अभिनय के अलावा, धर्मा प्रोडक्शंस गायक लिसा मिश्रा और लक्ष्य कपूर का भी समर्थन कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk


Related News

Recommended News