कोरोना की चपेट में आईं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना, पोस्ट शेयर कर बोलीं-''संपर्क में आए लोग करवाएं जांच''

1/4/2022 4:13:51 PM

मुंबई: कोरोना और उसके  नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद से दुनियाभर में खौफ का माहौल है। महाराष्ट्र में तो कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

PunjabKesari

अब काॅमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ और एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी इस वायरल की चपेट में आ गई हैं।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी देते हुए सुमोना ने लिखा-'मैं मध्यम लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। घर पर क्वारैंटाइन हूं। पिछले हफ्ते से मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से रिक्वेस्ट करूंगी कि कृपया अपना टेस्ट करवाएं। धन्यवाद।'

PunjabKesari

 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग पर लगा ब्रेक

बीते दिनों खबर आई थी कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग पर ब्रेक लगने वाला है। कोरोना के नए वेरियेंट ‘ओमिक्रोन’  ने देश के हर कोने में पैर पसारना शुरू कर दिया है। कपिल शर्मा  कोरोना के नए वेरियेंट को लेकर सजग हो गए हैं और उन्होंने अपने शो द कपिल शर्मा शो  की शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रेक से पहले 28 दिसंबर की रात को द कपिल शर्मा शो का एपिसोड शूट कर लिया था। इससे पहले शो को ताला तब लगा था जब  कोरोना केस ने रफ्तार पकड़ी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Related News

Recommended News