मजदूरों की मदद के लिए आगे आए काॅमेडियन कपिल, पीएम राहत कोष के लिए दिए 50 लाख

3/26/2020 5:11:57 PM

मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में  लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इस लाॅकडाउन की वजह से  सबसे ज्यादा असर मजदूरों और गरीबों पर पड़ा। इस मामले को लेकर कई बॉलीवुड और टीवी कलाकार आगे आए और उन्होंने मदद के लिए पैसे दान में दिए। हाल ही में काॅमेडियन कपिल शर्मा ने50 लाख रुपये पीएम राहत कोष के लिए दान में दिये, जिससे लोगों की मदद हो सके।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी खुद कपलि ने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा-'यह समय है उनके साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोनावायरस से खिलाफ जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान कर रहा हूं। आप सभी से गुजारिश है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।' कपिल शर्मा के इस कदम की उनके फैंस ने खूब सराहना की, साथ ही लोग उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि गरीबों और मजदूरों की मदद के लिए कई बॉलीवुड कलाकार आगे आए। इनमें से एक्टर प्रकाश राज ने अपने फार्म में मजदूरों को आश्रय दिया, साथ ही अपने यहां काम करने वालों को एडवांस सैलरी भी दी। इसके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत भी लोगों की मदद के लिए आगे आए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News