बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से कपिल शर्मा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, पत्नी गिन्नी संग ट्विनिंग करते दिखे काॅमेडियन
10/8/2022 12:21:28 PM

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते लेकिन वह अपनी काम से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म ज्विगाटो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ। ये तस्वीरें उसी फिल्म फेस्टिवल के दौरान की हैं।
इन तस्वीरों में कपिल डायरेक्टर नंदिता दास, पत्नी गिन्नी चतरथ और फिल्म की बाकी कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो सेल्फी में कपिल ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी भी उनसे मैचिंग किए हैं।
गिन्नी ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक और बेबीकट हेयरस्टाइल में गिन्नी बेहद ही प्यारी लग रही हैं। नंदिता ने गोल्डन ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी पहनी थी। वहीं शहाना ने व्हाइट शर्ट के साथ फ्लोरल स्कर्ट पहनी थी। तस्वीरों के साथ कपिल ने लिखा-गैंग्स ऑफ बुसान। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर हे हैं।
फिल्म ज्विगाटो की बात करें तो इसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। इसमें कपिल शर्मा के साथ शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं।
फिल्म एक कारखाने के एक्स फ्लोर प्रबंधक की कहानी है जिसकी कोरोना काल में नौकरी चली जाती हैं। नौकरी जाने के बाद वह डिलीवरी बॉय बन जाता है और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
कपिल के काम की बात करें तो वह इन दिनों द कपिल शर्मा शो के नए सीजन से धमाल मचा रहे हैं। शो में कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, सृष्टि रोडे, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत मस्की जैसे स्टार्स हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

PM मोदी का फिर चला दुनिया में सिक्का; लोकप्रियता की सूची में टॉप पर, बाइडेन और सुनक को छोड़ा पीछा

मुंगेर में नि:शुल्क शुरू हुई कैंसर रोग स्क्रीनिंग, अबतक मिले 100 पॉजिटिव मरीज