Video: 2 साल की हुई कपिल की बेटी अनायरा, लाडो के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान इमोशनल हुई मां गिन्नी
12/16/2021 11:36:19 AM

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा शुक्रवार (10 दिसंबर को) 2 साल की हो गई। कपिल शर्मा ने इस पल को खूब अच्छे से एंजाॅय किया। 'लाडो' के दूसरे बर्थडे को कपिल ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। हाल ही में अनायरा की बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है जो इस समय चर्चा का विषय है। वीडियो में अनायरा केक पास खड़ी दिख रही हैं।
लुक की बात करें तो वह व्हाइट कलर की ड्रेस में एकदम प्रिंसेस दिख रही हैं। अनायरा ने सिर पर क्यूट सा हेयरबैंड लगाया है। वहीं गिन्नी व्हाइट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं। कपिल की बात करें तो वहभी जींस और शर्ट में हैंडसम दिख रहे हैं।
वीडियो में आप गेख सकत हैं कि अनायरा नन्हें हाथों से केक खा रही हैं। लाडो की ये हरकत देख कपिल हंसने लग जाचे हैं। वहीं अनायरा के बर्थडे पर मां गिन्नी थोड़ी इमोशनल हो जाती हैं।
वीडियो में गिन्नी को अपने आंसूं पोंछते देखा जा सकता है हलांकि लाडो रानी की क्यूट हरकक उनके चेहरे पर मुस्कान ले आती है। अनायरा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इसके बाद 10 दिसंबर 2019 को दोनों पेरेंट्स बने और उनकी बेटी अनायरा का जन्म हुआ। वहीं इसी साल फरवरी में कपिल दूसरी बार पिता बने। गिन्नी ने 1 फरवरी को प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम त्रिशान शर्मा रखा। बेटे के 5 महीने बाद 20 जून को फादर्स डे लाडले की झलक दिखाई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त