वार पर पलटवार: क्रू मैंबर को मारना कन्नड़ एक्टर चंदन कुमार को पड़ा भारी, टीम मैंबर ने भी कर दिया पलटवार
8/2/2022 12:42:40 PM

मुंबई: कन्नड़ और तेलुगू टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर चंदन कुमार को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबर है कि चंदन कुमार पर उनके क्रू मेंबर्स ने हमला किया है। दरअसल, हैदराबाद में अपने तेलुगू सीरियल श्रीमती श्रीनिवास की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान चंदन कुमार की टीम ने उन पर अटैक कर दिया। सीरियल के क्रू मेंबर्स ने उनको थप्पड़ मारते हुए उनके साथ मारपीट की।
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सेट पर मौजूद लोग चंदन कुमार के पास इकट्ठा हो जाते हैं और वह शांत रहने की कोशिश करते हैं। उन पर अचानक से टीम के किसी शख्स द्वारा हमला कर दिया जाता है। इसके बाद चंदन कुमार माफी मांगते नजर आते हैं। क्रू में किसी को ये कहते हुए भी सुना जाता है 'आप सोच रहे है कि आप बड़े स्टार है क्या।'
बताया जा रहा है कि पहले चंदन कुमार ने कैमरामैन से कुछ कहा और फिर थप्पड़ मार दिया। इसी कारण से टेक्नीशियन चंदन कुमार के खिलाफ हो गए। चंदन कुमार ने माफी मांगी लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।
वहीं इस मामले पर चंदन कुमार ने रिएक्शन देते हुए कहा-'ये एक छोटी सी घटना है। इस घटना के होने से पहले मैं थोड़ा टेंशन में था क्योंकि मेरी मां को हार्ट की समस्या थी। मैंने उन्हें बेंगलुरु के एक हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। उस समय मैं शूटिंग के लिए हैदराबाद आया था लेकिन यहां शूटिंग ठीक से नहीं हो पाई। सिरदर्द अलग था तो मैं सेट पर लोगों को बताया सो गया। असिस्टेंट डायरेक्टर थोड़े शर्मीले हैं। हर 10 मिनट में आते थे। मैं कहता रहा आ रहा हूं लेकिन उसने जोर से कहा 5 मिनट या 30 मिनट... मैंने सुना और उसे थोड़ा धक्का दिया और उसने डायरेक्टर से कहा कि मैंने उसे मारा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त