कनिका कपूर ने शेयर किया Covid-19 का अनुभव, बोली- मुझे और परिवार को मिले धमकी भरे मैसेज और कॉल्स
12/12/2020 11:30:17 AM

मुंबई. सिंगर कनिका कपूर मार्च के महीने में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके कारण कनिका काफी चर्चा में बनी रही। क्योंकि कनिका पहली स्टार थी। जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसपर काफी हंगामा हुआ था और सिंगर को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। सिंगर लंदन से लौटी थी और कनिका ने आकर पार्टी की थी। जिसके बाद उसकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। टेस्ट करने के बाद कनिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। सिंगर ने कई महीनों के बाद कोरोना के अनुभव को शेयर किया है।
कनिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा-'यह मेरे परिवार और लंदन में मेरे बच्चों के लिए सदमा था। मैं उन्हें चार महीने तक देख नहीं पाई। उनके परिवार को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज और कॉल्स मिल रहे थे। इनमे से कुछ उन्हें खुद को मारने के लिए भी कह रहे थे।'
इसके आगे कनिका ने कहा-'आज, मैं मजबूत हूं, लेकिन मैंने अपने आस-पास जो देखा उससे मैं बहुत डर गई। गलत कहानियों ने मुझे बहुत हर्ट किया। मैंने लंबे समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या कहना चाहिए। मुझे पता था कि कोई भी मेरी बात का विश्वास नही करेगा।'
बता दें मार्च के बाद से कनिका सोशल मीडिया और अपने काम से दूर ही रही है। हाल ही में गूगल ने अपना सर्च डाटा शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि 2020 में किस स्टार को कितना सर्च किया गया है। सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कनिका को काफी सर्च किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार