प्री-वेडिंग: 43 की उम्र में दुल्हन बनेंगी कनिका कपूर,हल्दी सेरेमनी में To-Be-Hubby गौतम संग थिरकीं सिंगर
5/20/2022 8:33:43 AM

मुंबई: 'बेबी डाॅल' फेम कनिका कपूर 20 मई यानि आज प्रेमी गौतम के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।सिंगर की यह दूसरी शादी है और वह उनसे अपनी शादी को लेकर काफी खुश हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं और इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
19 मई को कपल की हल्दी सेरेमनी हुई। हल्दी सेरेमनी में कपूर सिल्वर लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दुल्हे राजा व्हाइट शेरवानी में काफी जच रहे हैं। क फोटो में कनिका कपूर, गौतम और परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के साथ बैठी हैं और सभी मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले कनिका ने अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी की थी। उस दौरान कनिका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था और उन्होंने एक क्राउन भी पहना था। वहीं कनिका ने शैश भी पहना था जिसमें लिखा था ब्राइड टू बी।
रिपोर्ट्स की मानें तो कनिका और गौतम साल भर से रिलेशनशिप में थे और अब दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशयल करने का फैसला लिया है। यानी कि अब कनिका और गौतम बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बाद अब पति-पत्नी बनने वाले हैं।
बता दें कि कनिका के होने वाले पति गौतम एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं और ये कनिका की दूसरी शादी है। इससे पहले कनिका ने राज चंदोक से शादी की थी और वह भी एनआरआई बिजनेसमैन थे। दोनों के 3 बच्चे थे, लेकिन उनकी शादी चली नहीं और फिर साल 2012 में कनिका और राज का तलाक हो गया। तलाक के बाद कनिका ने अकेले बच्चों की परविश की। इसी बीच उनकी लाइफ में गौतम आए और दोनों ने आगे की जिंदगी को साथ बिताने का फैसला लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार