तबादले के बाद परमबीर सिंह ने लगाए गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप तो बोलीं कंगना- जब मैंने भ्रष्टाचार बोला तो मुझे गालियां मिली
3/21/2021 10:14:19 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने काम में बिजी होने के बावजूद भी दुनियादारी में काफी इंट्रेस्ट रखती हैं। वो देश के राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए गए परमबीर सिंह के महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर जड़े आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसको लेकर वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर हर महीने 100 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वहीं अब कंगना ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'जब मैंने महाराष्ट्र सरकार के भ्रष्टाचार और खराब प्रशासन के बारे में बोला तो मुझे काफी गालियां, धमकियां और आलोचनाएं झेलनी पड़ीं। लेकिन जब मेरे शहर के प्रति मेरे प्यार और निष्ठा पर सवाल उठाये गये, तब मैं चुपचाप रोईं। जब उन्होंने मेरा घर तोड़ा तब कई लोगों ने खुशी मनाई।'
When I called out corruption and ill administration of Maharashtra government I faced so much abuses,threats,criticism I retaliated but when my loyality for my beloved city was questioned I cried silently.When they illegally demolished my house many cheered and celebrated (cont) https://t.co/TbdnNaXUSU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 20, 2021
एक्ट्रेस ने अगले ट्वीट में लिखा- 'आने वाले दिनों में सभी की पूरी तरह से पोल खुल जाएगी। आज मैं दृढ़ हूं इसलिए ये साबित होता है कि मेरे बहादुर राजपुताना खून में देश के प्रति निष्ठा और सच्चा प्यार बहता है, जो मेरे और मेरे परिवार का पालन पोषण करता है। मैं एक सच्ची देशभक्त हूं।'
In coming days they will be fully exposed, today I stand vindicated, hence it is proven in my brave Rajputana blood flows the loyality and true love for the land that feeds me and my family. I am a true desh bhakt not haramkhor #MahaVasooliAghadi #AnilDeshmukh #ParambirSingh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 20, 2021
बता दें इससे पहले भी कंगना ने परमबीर सिंह के तबादले को लेकर एक ट्वीट किया था और लिखा था कि ये वहीं व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया। जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उन्होंने बदले के लिए मेरा घर तोड़ डाला। आज देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया। ये शिवसेना के अंत की शुरूआत है।'
वहीं कंगना के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

US अधिकारी ने कहा- भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हैदराबाद की अहम भूमिका

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस