ब्रिटिश क्‍वीन का सपोर्ट करते हुए कंगना का ट्वीट-''महात्मा गांधी भी नहीं थे एक अच्छे पति और पिता'' तो यूजर्स ने कहा-''लौट जा चुड़ेल पीपल के पेड़ पर''

3/12/2021 4:39:45 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अपने इन्हीं बयानों की वजह से ट्रोल भी हो जाती है। हाल ही में एक बार फिर कंगना ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, कंगना ने ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ द्व‍ितीय और शाही परिवार के बीच हुए घमासान को लेकर ट्वीट किया।

इस ट्वीट के जरिए उन्होंने क्‍वीन का सपोर्ट किया है। खास बात यह है इसी कीड़ी में एक यूजर को जवाब देते हुए उन्‍होंने महात्‍मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी जी भी बुरे पिता थे, उन्‍होंने भी कई बार अपनी पत्‍नी को घर से निकाला। लेकिन दुनिया उन्‍हें कुछ नहीं कहेगी, क्‍योंकि वह एक मर्द थे। 

 

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा-'बीते कई दिनों से लोगों ने एक परिवार पर एकतरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की, खूब जज किया, ऑनलाइन कीचड़ भी उछाला। मैंने कभी वह इंटरव्‍यू नहीं देखा है, क्‍योंकि सास बहू और साजिश जैसी चीजें मुझे उत्‍साहित नहीं करती हैं।'

 

 

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा-'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पूरे ग्‍लोब पर वह एकमात्र महिला शासक बची हुई हैं। संभव है कि वह एक आदर्श MIL / पत्नी / बहन नहीं हो सकती, लेकिन वह एक महान रानी है। उसने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर शाही मुकुट को बचाया। हम जीवन की रह भूमिका को पूर्णता के साथ नहीं निभा सकते हैं, भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों। उस रानी ने ताज बचा लिया। उसे रानी की तरह ही संन्यास लेने दो।'


 

महात्मा गांधी को बताया गलत

कंगना ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा-महात्‍मा गांधी पर उनके ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था। ऐसे कई उल्लेख हैं कि वे अपनी पत्नी को घर का शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल देते थे। वह एक महान नेता थे, जो एक महान पति नहीं हो सके। लेकिन दुनिया उन्‍हें माफ कर रही है, क्‍योंकि वह एक मर्द थे। अपने इसी ट्वीट की वजह से कंगना ट्विटपर पर ट्रोल हो रही हैं। देखें यूजर्स के ट्वीट

 

बता दें कि कंगना का यह ट्वीट मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के ओप्रा विन्‍फ्री के इंटरव्‍यू को लेकर हो रही बातों पर है। इंटरव्यू में मेगन मार्कल ने शाही परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शाही परिवार नहीं चाहता था कि वह राजघराने की बहू बनें। शाही परिवार के लोग इस बात से चिंतित थे कि उनका और प्रिंस का बच्‍चा काला पैदा होगा।

Content Writer

Smita Sharma