ब्रिटिश क्‍वीन का सपोर्ट करते हुए कंगना का ट्वीट-''महात्मा गांधी भी नहीं थे एक अच्छे पति और पिता'' तो यूजर्स ने कहा-''लौट जा चुड़ेल पीपल के पेड़ पर''

3/12/2021 4:39:45 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अपने इन्हीं बयानों की वजह से ट्रोल भी हो जाती है। हाल ही में एक बार फिर कंगना ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, कंगना ने ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ द्व‍ितीय और शाही परिवार के बीच हुए घमासान को लेकर ट्वीट किया।

PunjabKesari

इस ट्वीट के जरिए उन्होंने क्‍वीन का सपोर्ट किया है। खास बात यह है इसी कीड़ी में एक यूजर को जवाब देते हुए उन्‍होंने महात्‍मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी जी भी बुरे पिता थे, उन्‍होंने भी कई बार अपनी पत्‍नी को घर से निकाला। लेकिन दुनिया उन्‍हें कुछ नहीं कहेगी, क्‍योंकि वह एक मर्द थे। 

PunjabKesari

 

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा-'बीते कई दिनों से लोगों ने एक परिवार पर एकतरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की, खूब जज किया, ऑनलाइन कीचड़ भी उछाला। मैंने कभी वह इंटरव्‍यू नहीं देखा है, क्‍योंकि सास बहू और साजिश जैसी चीजें मुझे उत्‍साहित नहीं करती हैं।'

 

PunjabKesari

 

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा-'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पूरे ग्‍लोब पर वह एकमात्र महिला शासक बची हुई हैं। संभव है कि वह एक आदर्श MIL / पत्नी / बहन नहीं हो सकती, लेकिन वह एक महान रानी है। उसने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर शाही मुकुट को बचाया। हम जीवन की रह भूमिका को पूर्णता के साथ नहीं निभा सकते हैं, भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों। उस रानी ने ताज बचा लिया। उसे रानी की तरह ही संन्यास लेने दो।'


PunjabKesari

 

महात्मा गांधी को बताया गलत

कंगना ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा-महात्‍मा गांधी पर उनके ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था। ऐसे कई उल्लेख हैं कि वे अपनी पत्नी को घर का शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल देते थे। वह एक महान नेता थे, जो एक महान पति नहीं हो सके। लेकिन दुनिया उन्‍हें माफ कर रही है, क्‍योंकि वह एक मर्द थे। अपने इसी ट्वीट की वजह से कंगना ट्विटपर पर ट्रोल हो रही हैं। देखें यूजर्स के ट्वीट

 

PunjabKesari

बता दें कि कंगना का यह ट्वीट मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के ओप्रा विन्‍फ्री के इंटरव्‍यू को लेकर हो रही बातों पर है। इंटरव्यू में मेगन मार्कल ने शाही परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शाही परिवार नहीं चाहता था कि वह राजघराने की बहू बनें। शाही परिवार के लोग इस बात से चिंतित थे कि उनका और प्रिंस का बच्‍चा काला पैदा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News