यशोदा को कृष्ण की लवर बताने पर ट्रोल हुए सदगुरु तो कंगना बोलीं ''समझना कठिन नहीं है कि हिंदुओं को...''

4/9/2021 3:57:19 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौन अपने बेबाक ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। ट्वीट्स के जरिए कंगना अपने मन की बात लोगों के सामने रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सदगुरु जग्गी वासुदेव के बचाव में उतरीं हैं और उनके ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई है। 


दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सदगुरु का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने यशोदा को कृष्ण जी की लवर बताया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने लवर का मतलब प्रेमिका निकाल लिया और सदगुरु को ट्रोल करने लगे। लेकिन अब कंगना उनके बचाव में उतर आई हैं और उन्होंने यूजर्स की फटकार लगा दी है।


सदगुरु के बचाव में उतरीं कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'वामपंथी इस दावे के साथ सदगुरुजी को परेशान करते हैं कि वे हिंदू संस्कृति योग और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हैं। दक्षिणपंथी उन्हें यह कहकर परेशान और ट्रोल करते हैं कि वे लिब्रल हैं और हिंदू देवताओं और धर्मग्रंथों का सम्मान नहीं कर रहे हैं।'


कंगना ने आगे लिखा, 'यह समझना काफी मुश्किल नहीं है कि हिंदुओं को हजारों साल गुलाम क्यों रखा गया। कोई रणनीति नहीं, कोई योजना नहीं, कोई अलाइनमेंट नहीं। बेवकूफ लोग। क्या आप उन्हें कावेरी को बचाने, ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई कराने या मंदिरों को बचाने में सपोर्ट कर सकते हैं? अगर नहीं तो चुपचाप रहिए।'

 

बता दें कि इस मामले में सदगुरु ने भी अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया था और कहा था- 'कृष्ण के जीवन में रहीं कई अदभुत महिलाओं में एक यशोदा भी थीं। जो शुरुआत में मां थीं, लेकिन बाद में उनकी लवर(भक्त) बन गईं। कुछ लोगों ने इस लवर शब्द का गलत मतलब निकाल लिया। वे यह नहीं समझे कि कृष्ण लव हैं और ऐसा कोई नहीं है, जो उनका लवर नहीं हो सकता। दुर्भाग्य से किसी ने लवर का मतलब सेक्शुअलिटी से जोड़ दिया और उसके बारे में अपमानजनक महसूस करने लगे। जिन्हें वाकई ठेस पहुंची, मैं उनसे माफी मांगता हूं।'

Content Writer

suman prajapati